लखनऊ : 'सेवा ही संगठन' के नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी कोविड काल में लोगों की सहायता के लिए एक बार फिर सक्रिय हो गई है. पार्टी ने पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमित लोगों की सहायता के लिए इसी नारे के साथ अभियान चलाया था. इस दौरान मिले अनुभवों और सीख को लेकर एक बार फिर पार्टी बेहतर सामंजस्य के साथ लोगों की सहायता में जुट गई है. अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता संक्रमण से पीड़ित परिवारों को भोजन और दवा पहुंचाने से लेकर हर तरह की सहायता के लिए उपलब्ध होंगे. पार्टी ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
सेवा ही संगठन अभियान-2
भाजपा ने सेवा ही संगठन अभियान-2 शुरू किया है. इस अभियान के तहत पार्टी कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता संक्रमित मरीजों को इलाज दिलाने में भी मदद करेंगे.
इसके लिए यूपी भाजपा ने कोविड हेल्पलाइन नंबर 8588870012 जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें :कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को मिलेगी 28 दिन की पेड लीव
'अपना बूथ कोरोना मुक्त'
इस बाबत पार्टी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट का जो मंत्र दिया है, उससे पहली लहर की तरह इस बार भी हम कोरोना का मुकाबला करेंगे.
पार्टी कार्यकर्ता 'अपना बूथ, कोरोना मुक्त' के संकल्प के साथ आमजन की सहायता करेंगे. दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
पार्टी जिलों में भी स्थापित करेगी कोविड हेल्पडेस्क
भाजपा की तरफ से जिलों में भी कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी. पार्टी के सभी जिला प्रभारी व जिला अध्यक्षों को स्थानीय स्तर पर जल्द से जल्द हेल्पडेस्क शुरू कर कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए कहा गया है.
साथ ही पार्टी कार्यकर्ता आमजन को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने के लिए भी प्रेरित करेंगे. जिला स्तर पर स्थापित की जाने वाली इस हेल्प डेस्क में पार्टी के जिला अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ से एक पदाधिकारी व एक अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें :लखनऊ में 7000 ऑक्सीजन सिलिंडरों की मांग, उत्पादन सिर्फ 4500
गोविंद नारायण शुक्ल के नेतृत्व में टीम गठित
भाजपा ने प्रदेश स्तर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है. इस समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रकाश पाल और प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश समन्वय का काम करेंगे.
पार्टी ने क्षेत्र व जिला स्तर पर भी हेल्पडेस्क की शुरुआत कर वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित लोगों की सहायता का फैसला लिया है. वहीं, पांच सदस्यीय कोविड-19 प्रदेश चिकित्सा सहायता समूह का गठन किया गया है.
इसमें पार्टी के डॉ. अभय मणि त्रिपाठी, डॉ मनोज मिश्रा, डॉक्टर सौरभ मेहरोत्रा, डॉ. प्रवीण राय और डॉक्टर एस.के मिश्र को शामिल किया गया है.