लखनऊः बिहार चुनाव में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में एनडीए के सत्ता में आने पर घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही थी. वहीं इस बयान पर अब बवाल मचा हुआ है. विरोधी एनडीए पर हमलावर हैं तो भारतीय जनता पार्टी योगी के बयान को सही ठहरा रही है.
बिहार चुनाव में योगी के बयान पर बवाल, अब 'हीरो' दे रहे सफाई - योगी के बयान पर बवाल
बिहार चुनाव के दौरान सभाओं में सीएम योगी और नीतीश कुमार के भाषण को लेकर बवाल मचा हुआ है. विपक्षी दलों का कहना है कि दोनों नेता एक दूसरे की बात को काट रहे हैं. वहीं बीजेपी दोनों नेताओं के बयान को एक ही बता रही है.
'दोनों नेताओं ने कही एक ही बात'
यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा कि यह भाषण देने की अपनी-अपनी कला है. दोनों नेताओं ने एक ही बात कही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा है कि जो हिंदुस्तान का नागरिक होगा, उसे भगाने की किसी में दम नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि दोनों नेताओं की बातें एक ही हैं, महज समझने भर का ही फर्क है.
योगी ने कटिहार सभा में दिया था बयान
ज्ञात हो कि कटिहार में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि एनडीए अगर सत्ता में आई तो घुसपैठियों को बाहर कर दिया जाएगा. सीमांचल के किशनगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान से किसी को बाहर करने का किसी में दम नहीं है.