उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA को लेकर बीजेपी लगा रही गांव-गांव में चौपाल

नागरिकता संशोधन कानून के बारे में सही जानकारी देने के लिए बीजेपी अभियान चला रही है. बीजेपी लोगों के घर-घर जाकर जानकारी दे रही है. वहीं कुछ जगह CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है.

etv bharat
CAA को लेकर चौपाल

By

Published : Jan 7, 2020, 7:27 AM IST

बांदाः सोमवार को बांदा-चित्रकूट से सांसद आर. के. सिंह पटेल और बांदा से सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कई गांवों का भ्रमण किया और वहां पर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में उन्हें जानकारी दी. उन्होंने लोगों के मन में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया और उन्हें सही जानकारी दी. वहीं विपक्षी पार्टियों पर इस पूरे मामले में लोगों को भ्रमित करने का भी आरोप लगाया. साथ ही लोगों को किसी के बहकावे में न आने और इस कानून को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.

जन जागरुकता के लिए चौपाल.

सांसद और विधायक ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हम लोग अभियान चला रहे हैं और हम गांव-गांव जाकर लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कानून को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः-JNU हिंसा : दिल्ली में निकला मशाल जुलूस, पुलिस बोली- मिला अहम सुराग


सीएए के समर्थन में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
मिर्जापुरःगणेशगंज तिराहे पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान मोर्चा के नगर जिला अध्यक्ष गौरव उमर, क्षेत्रीय महामंत्री काशी प्रांत और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जैनेन्द्र धर दुबे मौजूद रहे. इस दौरान पत्रक के माध्यम से भी लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया गया.

CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान.

दुष्प्रचार कर रहा विपक्ष
काशी प्रांत के क्षेत्रीय महामंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई विकल्प नहीं है. इसलिए वह दुष्प्रचार कर रहे हैं. लोगों को भड़का रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. हम लोग घर-घर जाकर लोगों को नागरिकता संशोधन के बारे में बताएंगे. यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. लाखों लोगों से हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा. एक-एक घर जाएंगे मिर्जापुर का कोई घर नहीं छूटेगा. इस दौरान सड़क से आने जाने वाले लोगों को नागरिकता संशोधन के पंपलेट भी दिए गए. लोगों से अपील की गई कि नागरिकता संशोधन 2019 नागरिकता छीनने का नहीं है बल्कि नागरिकता देने का कानून है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details