लखनऊ: बुधवार को आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है. यूनाइटेड नेशन के इस फैसले के बाद शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की. यूपी भाजपा मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'आतंकवादी मुर्दाबाद' और 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे लगाते हुए जमकर जश्न मनाया.
लखनऊ में मसूद अजहर के अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित होने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न - international terrorist
मसूद अजहर के अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने पर बुधवार को राजधानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई. भाजपा मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'आतंकवादी मुर्दाबाद' और 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे लगाते हुए जमकर जश्न मनाया.
मसूद अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित
आतंकी मसूद अजहर को यूनाइटेड नेशन की ओर से इंटरनेशनल टेररिस्ट घोषित किए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मुद्दे को राष्ट्रवाद से जोड़ा है. कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए केंद्र सरकार जिंदाबाद के भी नारे लगाए.