लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सभी 8 प्रत्याशियों ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, डॉ. राधामोहन अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, डॉ के लक्ष्मन और मिथलेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह सहित कई नेता उपस्थित रहे.
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं, जिनमें से 11 सदस्यों का चुनाव हो रहा है. इसके लिए मतदान आगामी 10 जून को होगा और मंगलवार 31 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश से दो और नामों के ऐलान के साथ ही सभी आठ प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था. नामांकन पत्र दाखिल करने वाले डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं. वहीं, डॉ. राधामोहन अग्रवाल गोरखपुर शहर से विधायक रहे हैं.