लखनऊ:बीजेपी (BJP) के सभी 9 उम्मीदवारों ने गुरुवार को एमएसली चुनाव के लिए नामांकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत 7 मंत्रियों के साथ 9 लोगों को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय पर सभी प्रत्याशियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया. इसके बाद सभी प्रत्याशी सामूहिक रूप से नामांकन के लिए पहुंचे.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व उनके साथ विधान परिषद के प्रत्याशी योगी सरकार में मंत्री भूपेंद्र चौधरी, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप (कोविड पॉजिटिव होने के कारण प्रस्तावक ने किया नामांकन) दानिश आजाद अंसारी, दयाशंकर मिश्र दयालु, जसवंत सैनी, मुकेश शर्मा व बनवारीलाल दोहरे ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
आज नामांकन से पहले सभी भाजपा विधान परिषद के उम्मीदवार पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर एकत्रित हुए. जहां पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सबका स्वागत किया. इसके बाद सभी प्रत्याशी विधान भवन पहुंचे, जहां पर विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को अपने नामांकन पत्र सौंप दिए. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित तमाम प्रमुख मंत्री व भाजपा नेता उपस्थित रहे.
इसके एक दिन पहले बुधवार को विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के 4 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इनमें स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव पुत्र सोबरन यादव, जास्मीन अंसारी व शाहनवाज खान ने नामांकन किया था. सपा उम्मीदवारों के नामांकन के अवसर पर अखिलेश यादव भी उपस्थित थे.