उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी लुबना अली खान ने कर दिया कमाल, मुस्लिम वार्ड में दर्ज की बंपर जीत - Hata Sitara Begum Lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीजेपी का मुस्लिम कार्ड काम कर गया. यहां भाजपा ने लखनऊ में महज 2 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. दोनों ही प्रत्याशी मुस्लिम समाज के शिया समुदाय से आते हैं.

etv bharat
भाजपा

By

Published : May 14, 2023, 9:01 PM IST

महिलाएं मल्टीटास्किंग होती हैं.

लखनऊः उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी नगर निगमों पर कब्जा कर लिया है. सर्वणों ने भाजपा को बड़ी जीत दिलाई है. वहीं, मुस्लिम मतदाता हमेशा से प्रदेश में गेमचेंजर की भूमिका में रहा है. भाजपा ने लखनऊ में महज 2 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. दोनों ही प्रत्याशी मुस्लिम समाज के शिया समुदाय से आते है, जहां कल्बे आबिद वार्ड के प्रत्याशी अब्बास जहीर जैदी ने अच्छी लड़ाई लड़ी. हालांकि कांग्रेस ने यहां बाजी मार ली. वहीं, पुराने लखनऊ के ही दूसरे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हुसैनाबाद वार्ड में लुबना अली खान ने बंपर जीत दर्ज की.

ईटीवी भारत से बात करते हुए नवनिर्वाचित भाजपा मुस्लिम प्रत्याशी लुबना अली खान ने कहा कि उनको शिया समुदाय के साथ सुन्नी समुदाय का भी जबरदत साथ मिला, जिसके चलते यह जीत आसान हुई. लुबना ने बताया कि 'वार्ड के साथ घर को भी मैनेज करना मेरे लिए बड़ी चुनौती नहीं साबित होगी, क्योंकि वह राजनीतिक परिवार से आती हैं और सियासत उनके खून में है". लुबना ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगी की महिलाओं में अपनी एक अलग पहचान बनाये और जिन महिलाओं ने साथ दिया है, उनकी भरपूर मदद की जाए.

उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद वार्ड का सबसे बड़ा मुद्दा निचले इलाकों में बरसात में पानी भरना है. उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वह इस परेशानी को दूर करें. साथ ही हेरिटेज जोन होने की वजह से देश-विदेश के पर्यटक घूमने आते हैं, ऐसे में लखनऊ का नाम बदनाम न हो इसके लिए यहां कि साफ-सफाई और पानी के साथ बिजली के मुद्दों पर भी काम करना होगा. वह कहती हैं कि महिलाएं मल्टीटास्किंग होती हैं और वह घर के साथ अब अपने वार्ड को भी संभालेंगी.

बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब कहते हैं कि हमारी पार्टी का नारा ही सबका साथ सबका विकास का है. बहु से पहले बेटा यहां से कमल के फूल पर विजय हुआ. लुबना अली खान ने मुस्लिम क्षेत्र में लगभग 2,200 वोटों से जीत हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है. बुक्कल नवाब ने कहा कि हाता सितारा बेगम टोटल सुन्नी मुस्लिम आबादी का है. वहां जमकर कमल के निशान पर मुसलमानों ने मुहर लगाई है.

पढ़ेंः सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने सत्ता बल और धन के दुरुपयोग से जीता चुनाव, जमकर हुई धांधली

ABOUT THE AUTHOR

...view details