लखनऊः उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी नगर निगमों पर कब्जा कर लिया है. सर्वणों ने भाजपा को बड़ी जीत दिलाई है. वहीं, मुस्लिम मतदाता हमेशा से प्रदेश में गेमचेंजर की भूमिका में रहा है. भाजपा ने लखनऊ में महज 2 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. दोनों ही प्रत्याशी मुस्लिम समाज के शिया समुदाय से आते है, जहां कल्बे आबिद वार्ड के प्रत्याशी अब्बास जहीर जैदी ने अच्छी लड़ाई लड़ी. हालांकि कांग्रेस ने यहां बाजी मार ली. वहीं, पुराने लखनऊ के ही दूसरे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हुसैनाबाद वार्ड में लुबना अली खान ने बंपर जीत दर्ज की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए नवनिर्वाचित भाजपा मुस्लिम प्रत्याशी लुबना अली खान ने कहा कि उनको शिया समुदाय के साथ सुन्नी समुदाय का भी जबरदत साथ मिला, जिसके चलते यह जीत आसान हुई. लुबना ने बताया कि 'वार्ड के साथ घर को भी मैनेज करना मेरे लिए बड़ी चुनौती नहीं साबित होगी, क्योंकि वह राजनीतिक परिवार से आती हैं और सियासत उनके खून में है". लुबना ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगी की महिलाओं में अपनी एक अलग पहचान बनाये और जिन महिलाओं ने साथ दिया है, उनकी भरपूर मदद की जाए.