हजारीबागः बड़कागांव विधानसभा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस सीट पर पिछले दो बार से कांग्रेस जीतता आ रहा है. इस सीट पर आजसू और भाजपा का गठबंधन था, लेकिन गठबंधन टूट जाने के बाद आजसू ने रोशन लाल चौधरी को उम्मीदवार बनाया है तो दूसरी ओर भाजपा ने लोकनाथ महतो पर दांव खेला है.
बेहद खास है ये सब्जी बेचने वाली. लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं लोकनाथ
लोकनाथ महतो झारखंड की राजनीति में हमेशा से सादगी और ईमानदारी के मिसाल रहे हैं. चाहे पक्ष हो या विपक्ष हर कोई उनका सम्मान करता है. वह 1995 से 2010 तक लगातार बड़कागांव से तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें 2005 में झारखंड के सर्वश्रेष्ठ विधायक के खिताब से भी नवाजा गया था. 2009 में वह कांग्रेस नेता योगेंद्र साव से लगभग 1300 वोट से हार गए थे. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दंगल में भाजपा ने एक बार लोकनाथ को आजमाया है.
हर चुनाव में चर्चा का विषय
लोकनाथ महतो की पत्नी मोलनी देवी हर चुनाव में चर्चा की विषय बन जाती हैं. इसलिए नहीं कि वह पूर्व विधायक की पत्नी हैं या फिर चुनाव प्रत्याशी की पत्नी. वह चर्चा में इसलिए होती हैं क्योंकि वह तीन बार के विधायक रह चुके लोकनाथ महतो की पत्नी होने के बावजूद आम महिला की तरह बाजार में सब्जी बेचती हैं. मोलनी देवी अपने खेत के उपजे अनाज और सब्जी बाजार में बेचती हैं.
विधायक रहने पर नहीं हुआ असर
लोकनाथ महतो के तीन बार विधायक रहने के बाद भी उनकी पत्नी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. उनका कहना है कि उनके पति का काम है राजनीति करना, वह राजनीति करते हैं. उनका मेरा काम है खेती करना जिसमें कोई शर्म की बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जब लोग उन्हें 3 बार विधायक रह चुके की पत्नी कहते हैं, तो सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन इसका उन पर कोई भी असर नहीं पड़ता है.
खेत में उगाती हैं सब्जी
पूर्व विधायक की पत्नी ने कहा कि जब भी खेत से सब्जी टूटता है तो अपने इस्तेमाल के अलावा बचे हुए सब्जी को वह बाजार में लाकर बेचती हैं. इसके बाद जो पैसा मिलता है, उससे घर भी चलता है और थोड़ा पैसा अपने पति को भी देती हैं, ताकि वह भी अपना खर्चा निकाल सकें.
यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर बोले मधुपुर से आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, मौका मिला तो सेवक बनकर करूंगा काम