उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP की पहली लोकसभा लिस्ट जारी, केंद्रीय मंत्री सहित 6 सांसदों के कटे टिकट - एसपी बघेल

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इनमें से 6 बड़े नेताओं के टिकट काट दिए गए हैं. आगरा, शाहजहांपुर, संभल, फतेहपुर सीकरी, हरदोई और मिश्रिख से इस बार नए उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी

By

Published : Mar 22, 2019, 10:37 AM IST

Updated : Mar 22, 2019, 11:31 AM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इनमें यूपी के 28 नाम शामिल हैं. जारी की गई सूची में पार्टी ने वर्तमान में यूपी के 6 बड़े नेताओं के टिकट काट दिए हैं. इनमें से सबसे बड़ा नाम आगरा से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज का है.

संवाददाता धीरज त्रिपाठी

आगरा से अपना टिकट गंवा चुके रामशंकर कठेरिया अनुसूचित जाति और जनजाति के अध्यक्ष हैं. वह केंद्र मंत्री भी रह चुके हैं. उनकी जगह पर योगी सरकार के मंत्री एसपी बघेल को मैदान में उतारा गया है. बता दें कि एसपी बघेल 2017 में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

बीजेपी ने शाहजहांपुर से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णा राज का टिकट भी काट दिया है. उनकी जगह पर इस बार अरुण सागर मैदान में उतरेंगे.

और किन-किन का कटा टिकट
जगह पूर्व सांसद नए उम्मीदवार

  • संभल सत्यपाल सैनी परमेश्वरलाल सैनी
  • फतेहपुर सीकरी बाबूलाल राजकुमार चाहर
  • हरदोई अंशुल जयप्रकाश रावत
  • मिश्रिख अंजुबाला अशोक रावत
Last Updated : Mar 22, 2019, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details