लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इनमें यूपी के 28 नाम शामिल हैं. जारी की गई सूची में पार्टी ने वर्तमान में यूपी के 6 बड़े नेताओं के टिकट काट दिए हैं. इनमें से सबसे बड़ा नाम आगरा से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज का है.
आगरा से अपना टिकट गंवा चुके रामशंकर कठेरिया अनुसूचित जाति और जनजाति के अध्यक्ष हैं. वह केंद्र मंत्री भी रह चुके हैं. उनकी जगह पर योगी सरकार के मंत्री एसपी बघेल को मैदान में उतारा गया है. बता दें कि एसपी बघेल 2017 में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.