उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जिला संगठन को मजबूत करेगी भाजपा! जानिए क्या है तैयारी - भारतीय जनता पार्टी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 3:36 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर स्तर पर दुरुस्त करने का काम कर रही है. एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन-जन के बीच पहुंचने का क्रम जारी है तो हारी हुई लोकसभा सीटों पर भी कई स्तर पर कामकाज किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्रियों को लोकसभा की हारी हुई सीटों की जिम्मेदारी दी गई है और वहां पर कई स्तर पर काम तेजी से किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र को मजबूत करने के साथ ही संगठन के कामकाज और उन जगहों पर मजबूत लोगों को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ संगठन को मजबूत करने पर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से फोकस कर रही है.

भाजपा कार्यालय (फाइल फोटो)

बीजेपी सूत्रों का दावा है कि 'आने वाले एक से दो महीने में भारतीय जनता पार्टी अपने जिला संगठन में भी कुछ बदलाव करने जा रही है. करीब दो दर्जन जिलों में जिलाध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज है. तमाम जिलों में गुटबाजी और स्थानीय स्तर पर जिलाध्यक्ष के विरोध की वजह से उन्हें बदले जाने की चर्चा है. सूत्रों का दावा है कि स्थानीय और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से वर्तमान जिलाध्यक्षों की शिकायत को ध्यान में रखकर लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के डर से बीजेपी अपने जिला संगठन में फेरबदल करेगी. जिला संगठन में जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी देने से पहले स्थानीय स्तर पर दावेदारों की ठीक तरीके से पड़ताल किए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही जाति समीकरण पर भी ध्यान दिया जाएगा. जिले में जिस समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व कम होगा उस समाज से ही जिलाध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी है.'

जिला संगठन को मजबूत करेगी भाजपा!

सूत्रों के अनुसार, करीब दो दर्जन जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी है. करीब दो दर्जन जिलों में जिलाध्यक्षों की शिकायत के आधार पर उन्हें हटाने की तैयारी है. भारतीय जनता पार्टी अपने जिला संगठन को मजबूत करके 2024 के चुनाव मैदान में उतरेगी. जातीय समीकरण के साथ ही जिलाध्यक्ष बनाने वाले नेताओं की सामाजिक पृष्ठभूमि देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाएगी. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी हर स्तर पर सब दुरुस्त करके चुनाव मैदान में जाने की तैयारी कर रही है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी कहते हैं कि 'भाजपा 24 घंटे काम करने वाली पार्टी है. संगठन मजबूत है. अगर कहीं कोई कमी है तो उसे दूर करते हुए और मजबूत करने का काम पार्टी नेतृत्व द्वारा किया जाएगा. संगठन से जुड़े फैसले प्रदेश नेतृत्व द्वारा उचित समय आने पर किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : दिसम्बर 2024 तक हर हाल में पूरा करें गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण : नंदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details