लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर स्तर पर दुरुस्त करने का काम कर रही है. एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जन-जन के बीच पहुंचने का क्रम जारी है तो हारी हुई लोकसभा सीटों पर भी कई स्तर पर कामकाज किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्रियों को लोकसभा की हारी हुई सीटों की जिम्मेदारी दी गई है और वहां पर कई स्तर पर काम तेजी से किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र को मजबूत करने के साथ ही संगठन के कामकाज और उन जगहों पर मजबूत लोगों को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ संगठन को मजबूत करने पर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से फोकस कर रही है.
बीजेपी सूत्रों का दावा है कि 'आने वाले एक से दो महीने में भारतीय जनता पार्टी अपने जिला संगठन में भी कुछ बदलाव करने जा रही है. करीब दो दर्जन जिलों में जिलाध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज है. तमाम जिलों में गुटबाजी और स्थानीय स्तर पर जिलाध्यक्ष के विरोध की वजह से उन्हें बदले जाने की चर्चा है. सूत्रों का दावा है कि स्थानीय और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से वर्तमान जिलाध्यक्षों की शिकायत को ध्यान में रखकर लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के डर से बीजेपी अपने जिला संगठन में फेरबदल करेगी. जिला संगठन में जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी देने से पहले स्थानीय स्तर पर दावेदारों की ठीक तरीके से पड़ताल किए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही जाति समीकरण पर भी ध्यान दिया जाएगा. जिले में जिस समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व कम होगा उस समाज से ही जिलाध्यक्ष बनाए जाने की तैयारी है.'