उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा आज जारी कर सकती जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची

यूपी में बीजेपी गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. पार्टी ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.

चुनाव प्रभारी विजय बाहदुर पाठक
चुनाव प्रभारी विजय बाहदुर पाठक

By

Published : Apr 1, 2021, 5:17 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. पार्टी ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. जिला और क्षेत्र से होते हुए उम्मीदवारों के चयन की सूची पार्टी मुख्यालय पहुंची है. इस पर मंथन के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और नामों की घोषणा की जाएगी. भाजपा कार्यकर्ताओं की नजर इस बैठक पर है.

पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बाहदुर पाठक ने दी जानकारी
दो चरणों के उम्मीदवारों की होगी घोषणापंचायत चुनाव को लेकर यूपी भाजपा नेतृत्व ने पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुलाई है. बैठक में पंचायत चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष भी मौजूद रहे हैं. उत्तर प्रदेश भाजपा के पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बाहदुर पाठक ने बताया कि गुरुवार को करीब 1500 लोगों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी. यूपी में 3051 जिला पंचायत वार्ड हैं. पहले दौर दूसरे चरण की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. पहले चरण में 18 जिलों में और दूसरे चरण में 20 जिलों में चुनाव होगा. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details