लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 200 से अधिक विधायकों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है. विधानसभा प्रभारियों ने यह रिपोर्ट तैयार की है. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व ने इस रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है.
भाजपा के विधानसभा प्रभारी विधायकों के कामकाज को लेकर अपनी रिपोर्ट लगातार संगठन को उपलब्ध करवा रहे हैं. सभी 403 विधानसभा सीटों में उस इलाके के रहने वाले ही विधानसभा प्रभारी बनाए गए हैं. ऐसे में ये विधानसभा प्रभारी विधानसभा में मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों से फीडबैक भी ले रहे हैं. इसी फीडबैक के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने प्रत्याशियों का चयन करेगी. ये रिपोर्ट अब तेजी से हाईकमान को मिल रही हैं.
इस रिपोर्ट के मुताबिक 100 से अधिक विधायक अपने क्षत्र में उपयुक्त नहीं बताए जा रहे हैं. 50 से अधिक विधायकों को दूसरी विधानसभाओं से लड़ाने की सिफारिश की गई है. वहीं, 200 से अधिक विधायकों की रिपोर्ट सकारात्मक यानी अच्छी आई है. विधानसभा प्रभारियों का कहना है कि ये विधायक अगला चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इनको टिकट देने पर जनता में कोई भी नाराजगी नहीं होगी. पार्टी नेतृत्व ने अब इसी आधार पर टिकट वितरण की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है.