लखनऊः समाजवादी पार्टी ने उन्नाव रेप कांड पीड़िता के साथ हुए हादसे को लेकर सरकार के खिलाफ 2 दिन से मोर्चा खोल रखा है. सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर पहुंचे. समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये आर्थिक मदद भी दी है.
कानून व्यवस्था पर हमलावर हुए अखिलेश, पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा- हर अपराध में सपाई हाथ क्यों - किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
प्रदेश में कानून व्यवस्था पर तीखे तेवर दिखा रहे समाजवादी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी देश की योगी सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश कर रही है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सिंह राणा ने पलटवार करते हुए ईटीवी भारत से कहा के हरदोई बाराबंकी में जहरीली शराब कांड में समाजवादी पार्टी के लोग शामिल पाए गए. सोनभद्र में जो आदिवासियों पर जानलेवा हमला हुआ उसके सूत्रधार भी समाजवादी पार्टी के लोग हैं. आरोपी ग्राम प्रधान समाजवादी पार्टी से जुड़ा है और अब उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे में जो ट्रक इस्तेमाल हुआ है वह भी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी का है. उन्होंने कहा कि यह सब बातें साफ इशारा करते हैं कि भाजपा की योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है .
भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र में सरकार है. अपराध रोकने उनकी जिम्मेदारी है वह समाजवादी पार्टी का बहाना ना बनाएं. जो भी दोषी हैं उन पर सीधी कार्रवाई की जानी चाहिए. सरकार इस तरह से अपने पाप नहीं छुपा सकती.