उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर हमलावर हुए अखिलेश, पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा- हर अपराध में सपाई हाथ क्यों - किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

प्रदेश में कानून व्यवस्था पर तीखे तेवर दिखा रहे समाजवादी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी देश की योगी सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश कर रही है.

भारतीय जनता पार्टी ने किया पलटवार

By

Published : Jul 30, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 11:45 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी ने उन्नाव रेप कांड पीड़िता के साथ हुए हादसे को लेकर सरकार के खिलाफ 2 दिन से मोर्चा खोल रखा है. सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर पहुंचे. समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये आर्थिक मदद भी दी है.

भारतीय जनता पार्टी ने किया पलटवार.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सिंह राणा ने पलटवार करते हुए ईटीवी भारत से कहा के हरदोई बाराबंकी में जहरीली शराब कांड में समाजवादी पार्टी के लोग शामिल पाए गए. सोनभद्र में जो आदिवासियों पर जानलेवा हमला हुआ उसके सूत्रधार भी समाजवादी पार्टी के लोग हैं. आरोपी ग्राम प्रधान समाजवादी पार्टी से जुड़ा है और अब उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए हादसे में जो ट्रक इस्तेमाल हुआ है वह भी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी का है. उन्होंने कहा कि यह सब बातें साफ इशारा करते हैं कि भाजपा की योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है .

भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र में सरकार है. अपराध रोकने उनकी जिम्मेदारी है वह समाजवादी पार्टी का बहाना ना बनाएं. जो भी दोषी हैं उन पर सीधी कार्रवाई की जानी चाहिए. सरकार इस तरह से अपने पाप नहीं छुपा सकती.

Last Updated : Jul 30, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details