लखनऊः नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों में अपराध के मामले में यूपी का नंबर वन स्थान आने के बाद बीजेपी ने सफाई पेश किया है. प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जनसंख्या कि दृष्टि से देखा जाय तो यूपी में और प्रदेशों की अपराध काफी कम है.
NCRB के आंकड़ों पर बोली BJP, प्राथमिकता से हो रहा कानून व्यवस्था में सुधार . हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा आबादी के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश काफी बड़ा राज्य है और अगर इस प्रकार से तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो बाकी जगहों से यह काफी निचले स्तर पर नजर आएगा. जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं, तब से प्राथमिकता के स्तर पर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस अपनाया जा रहा है. हम कानून व्यवस्था में बेहतर काम कर रहे हैं. कानून व्यवस्था को सुधारने की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं और यह सुधार लगातार जारी है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के जारी आंकड़ों में महिला अपराध हो या अन्य तरह के अपराधों में उत्तर प्रदेश नंबर एक की स्थिति में आया है, जिसके बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिस पर बीजेपी बचाव करती हुई नजर आई है.