नाराज नेता और कार्यकर्ताओं को मनाकर ही मिलेगी जीत. लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की अवध क्षेत्र की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सभी नेताओं को कहा है कि जो नाराज हैं सबसे पहले उनको मनाया जाए. उसके बाद में प्रत्याशी को जिताने की कोशिश हो. भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की बैठक में बड़े-बड़े नेता शामिल हुए. जिनके बीच में सबसे बड़ा मुद्दा टिकट ना मिलने से नाराज हुए नेताओं का रहा.
नाराज नेता और कार्यकर्ताओं को मनाकर ही मिलेगी जीत.
अवध क्षेत्र के विधायक सांसदों और पदाधिकारियों की भी बैठक हुई. बीजेपी कार्यालय में विधायक, सांसद, मंत्री मौजूद रहे. BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी बैठक में मौजूद रहे. कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह, गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण भी बैठक में मौजूद रहे. बलरामपुर के विधायक पलटूराम, सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, राज्यमंत्री रजनी तिवारी, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर बैठक में पहुंचे. इसके अलावा बड़ी संख्या में पदाधिकारी और अन्य विधायक मंत्री भी यहां पर मौजूद रहे.
नाराज नेता और कार्यकर्ताओं को मनाकर ही मिलेगी जीत.
बैठक को लेकर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि बहुत अच्छे माहौल में बैठक हुई है. निकाय चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करने कीहम कोशिश करेंगे. क्षेत्र में यही संदेश लेकर जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि टिकट वितरण के बाद बड़ी भितरघात की सूचनाएं आ रही हैं. जिस से निपटने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं की है. नाराज लोगों को बुलाया जाए और उनसे बातचीत की जाए. ताकि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा प्रत्याशी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए. भारतीय जनता पार्टी सभी नगर निगमों में जीत हासिल करें इसके लिए प्रयास हों. इसके अलावा नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में 80 फ़ीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य भी तय किया गया है.
यह भी पढ़ें : पड़ोस में रहने वाले युवक पर मासूम के साथ कुकर्म का आरोप, हिरासत में