उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में धक्का-मुक्की, BJP और कांग्रेस ने बोला हमला

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के समर्थकों और पत्रकारों के बीच झड़प होने पर सियासत गरमा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट करके पूछा है कि अखिलेश यादव जी पत्रकारों के साथ यह क्या हो रहा है?

By

Published : Mar 12, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:21 PM IST

अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में धक्का-मुक्की पर सपाई खामोश
अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में धक्का-मुक्की पर सपाई खामोश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के समर्थकों और पत्रकारों के बीच झड़प होने पर सियासत गरमा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. पार्टी के बड़े नेताओं ने अखिलेश यादव पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के बारे में सवाल किया है.

पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके पूछा है कि अखिलेश यादव जी पत्रकारों के साथ यह क्या हो रहा है. वहीं भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं, लेकिन जब उनसे कोई सवाल पूछे तो भड़क क्यों जाते हैं.

भाजपा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी कहते हैं कि पत्रकारों के साथ हुई यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाज पार्टी, यह सभी क्षेत्रीय दल पत्रकारिता को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं. इससे पहले भी इन लोगों ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की है. इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर पत्रकारों के साथ गलत बरताव किया है. सपा की सरकार में एक अखबार के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई थी. समाजवादी पार्टी हो या बसपा, यह सभी क्षेत्रीय दल चाहते हैं कि कलम उनके हिसाब से चले. अगर उनके हिसाब से नहीं चला तो वह उस पर हमलावर हो जाते हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसीलिए हमारे वरिष्ठ नेताओं ने चिंता व्यक्त की है.

राजनीतिक पार्टियों ने की निंदा.

इसे भी पढे़ं- अखिलेश यादव ने की आजम खान की पत्नी से मुलाकात

कांग्रेस ने की निंदा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में गुरुवार को संभल में पत्रकारों के साथ उनकी सिक्योरिटी ने जो व्यवहार किया, उस घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कड़ा प्रहार किया है. उनका कहना है कि सत्तापक्ष जिस तरह से मीडिया को अपने काबू में किए हुए हैं. उसी तरह विपक्ष की भूमिका निभाने वाले समाजवादी पार्टी भी सवाल पूछने पर इमानदार पत्रकारों को परेशान कर रही है. यह कृत्य बिल्कुल भी सही नहीं है. कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सुरक्षाकर्मियों के इस कृत्य की निंदा करती है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details