उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022 : विस्तारकों के बल पर बीजेपी लिखेगी जीत की इबारत, ये है फुल प्रूफ प्लान - बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाया फुल प्रूफ प्लान

आगामी विधानसभा चुनाव 2022(Up Assembly Election 2022) को लेकर बीजेपी ने फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है, जिसके बल पर वह जीत की इबारत लिखने का प्रयास करेगी. बीजेपी ने प्रदेश की 403 विधानसभा क्षेत्रों में माहौल बनाने के लिए विस्तारकों की नियुक्ति की है, इनके माध्यम से बीजेपी बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करेगी और क्षेत्र के बीजेपी नेताओं का फीडबैक लेगी.

विस्तारकों के बल पर बीजेपी लिखेगी जीत की इबादत
विस्तारकों के बल पर बीजेपी लिखेगी जीत की इबादत

By

Published : Sep 3, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 11:02 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर लगातार सक्रियता से काम कर रही है. भाजपा हर मोर्चे पर घेराबंदी करते हुए अपनी चुनावी तैयारियों को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. इसको लेकर भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारकों को जिम्मेदारी देकर चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम भी कर रही है. पार्टी ने रणनीति बनाई है कि सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारकों को तैनात करके बूथ स्तर पर संगठन के कामकाज की फुलप्रूफ मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी रहेगी, तो प्रत्याशियों को लेकर भी फीडबैक देने का काम रहेगा. जिससे भाजपा के संगठन के अभियान और अन्य कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से धरातल तक पहुंचाया जा सके. इसी रणनीति के आधार पर भाजपा लगातार विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारकों की नियुक्ति करने का काम कर रही है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार अब तक करीब 300 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारकों की नियुक्ति करके उन्हें क्षेत्र में भेज दिया गया है और उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक कराकर कामकाज भी समझा दिया गया है. जिससे संगठन के कामकाज धरातल तक आसानी से पहुंच सकें. विस्तारकों की तरफ से धरातल पर संगठन की मजबूती और कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी, तो कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों में जुटाने की जिम्मेदारी भी होगी. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक देने का काम भी विस्तारकों के स्तर पर किया जाएगा. जिससे भाजपा अच्छे उम्मीदवार का चयन आसानी से कर सके और जीत में कोई कठिनाई न आने पाए. विधायकों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करके प्रदेश नेतृत्व को देने की जिम्मेदारी भी रहेगी.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय


यही कारण है कि भाजपा का नेतृत्व हर स्तर पर अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने के साथ ही चुनावी योद्धा भी तय करने का काम कर रहा है. भाजपा इससे पहले बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती और चुनाव में वोटरों को बूथ तक पहुंचाने को लेकर कार्यकर्ताओं को बूथ समितियों में जिम्मेदारी दी चुकी है. वहीं निचले स्तर तक पन्ना प्रमुख बनाने का काम किया गया है, जिससे संगठन के कामकाज और चुनावी अभियान को गति दी जा सके. विस्तारकों को ट्रेनिंग देने के लिए कार्यशाला आयोजित करने का काम शुरू करने की योजना भी बनाई गई है.

क्या कहते हैं भाजपा प्रवक्ता
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय कहते हैं कि पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों को निचले स्तर तक पहुंचाने को लेकर पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देती है. जिससे योजनाओं और अभियान के काम धरातल तक ठीक ढंग से हो सकें. बीजेपी आगामी चुनाव को लेकर इन विस्तारकों से फीडबैक लेकर आगे की रणनीति भी बनाएगी.

इसे पढे़ं- यूपी में बुखार, डेंगू से मौत पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, बोली- कोविड से नहीं सीखा योगी सरकार ने कोई सबक

Last Updated : Sep 3, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details