लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर लगातार सक्रियता से काम कर रही है. भाजपा हर मोर्चे पर घेराबंदी करते हुए अपनी चुनावी तैयारियों को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. इसको लेकर भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारकों को जिम्मेदारी देकर चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम भी कर रही है. पार्टी ने रणनीति बनाई है कि सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारकों को तैनात करके बूथ स्तर पर संगठन के कामकाज की फुलप्रूफ मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी रहेगी, तो प्रत्याशियों को लेकर भी फीडबैक देने का काम रहेगा. जिससे भाजपा के संगठन के अभियान और अन्य कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से धरातल तक पहुंचाया जा सके. इसी रणनीति के आधार पर भाजपा लगातार विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारकों की नियुक्ति करने का काम कर रही है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार अब तक करीब 300 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारकों की नियुक्ति करके उन्हें क्षेत्र में भेज दिया गया है और उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक कराकर कामकाज भी समझा दिया गया है. जिससे संगठन के कामकाज धरातल तक आसानी से पहुंच सकें. विस्तारकों की तरफ से धरातल पर संगठन की मजबूती और कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी, तो कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों में जुटाने की जिम्मेदारी भी होगी. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक देने का काम भी विस्तारकों के स्तर पर किया जाएगा. जिससे भाजपा अच्छे उम्मीदवार का चयन आसानी से कर सके और जीत में कोई कठिनाई न आने पाए. विधायकों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करके प्रदेश नेतृत्व को देने की जिम्मेदारी भी रहेगी.