उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने लखनऊ महानगर में 93 कार्यकर्ताओं को बनाया वार्ड मंत्री

भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ महानगर में 93 कार्यकर्ताओं को वार्ड मंत्री बनाया है. मंगलवार को इनके नाम की घोषड़ा कर दी गई. वार्ड मंत्री अपने वार्ड की समस्याओं का निस्तारण कराएंगे और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे.

By

Published : Mar 17, 2021, 9:09 AM IST

भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र ने मंगलवार को वार्ड मंत्री के लिए महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के सामने प्रस्ताव रखा. इस दौरान लखनऊ महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच से 93 लोगों को वार्ड मंत्री पद के लिए घोषित किया गया. वार्ड मंत्री अपने वार्ड की समस्याओं का निस्तारण कराएंगे.

बताया जा रहा है कि वार्ड स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए वार्ड मंत्री पद पहली बार सृजित किया गया है. उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान इनकी अहम भूमिका होगी.

किस तरह काम करेंगे वार्ड मंत्री
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चयन किए गए भाजपा के 93 वार्डों के वार्ड मंत्री अपने क्षेत्र में पार्षद से मिलकर वहां की स्थानीय समस्याओं को जानेंगे. वहीं वार्ड मंत्री सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को लोगों तक घर-घर तक जानकारी देंगे और इसके बारे में प्रचार प्रसार करने का काम भी करेंगे. इससे सरकार की योजनाओं का पूरी तरह लोगों तक लाभ पहुंच सकेगा.

यह भी पढ़ेंः-इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति को हो रही अजान से परेशानी

जनसमस्या पर होगी नजर
वार्ड मंत्री लोगों से जुड़ी जनसमस्याओं को पूरी तरह से हल करने का प्रयास करेंगे और इसके बारे में अपने मंडल अध्यक्ष को भी अवगत कराएंगे, जिससे सरकार की योजनाएं निचले स्तर तक पहुंच सके और लोगों के बीच सरकार के प्रति एक विश्वास जगाया जा सके. मंगलवार को महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने वार्ड मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details