लखनऊ: बीजेपी ने सोमवार को एमएलसी के बचे सभी 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इससे पहले बीजेपी ने बीते शनिवार को 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. दूसरी लिस्ट में बस्ती-सिद्धार्थनगर से बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह, कानपुर-फतेहपुर से अविनाश चौहान शामिल हैं. इनके साथ ही सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह, वाराणसी से सुदामा पटेल और जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु एमएलसी प्रत्याशी बनाए गए हैं.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी चुनाव (लोकल बॉडी) को लेकर अपने सभी 36 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने इस बार चुनाव में युवा मोर्चा को काफी तरजीह दी है. बीजेपी ने वर्तमान युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को टिकट दिया है. इस बार भाजपा ने निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष यदुवंश को भी टिकट दिया है. जाहिर है कि बीजेपी हर हाल में इस चुनाव की अधिकांश सीटें जीतकर खुद को सदन में और मजबूत करना चाहती है.