लखनऊ:नवंबर महीने में हुए जिला अध्यक्षों के निर्वाचन के बाद अब भाजपा ने निर्वाचित जिला अध्यक्षों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 8 जिलों में अपने जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं.
भाजपा ने घोषित की लखनऊ समेत 8 जिलों के अध्यक्षों के नाम, राजधानी में श्रीकृष्ण नये जिला अध्यक्ष - भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी ने 8 जिलों में अपने जिला अध्यक्षों के नाम को सार्वजनिक तौर पर घोषित कर दिया है. लखनऊ में श्रीकृष्ण लोधी को पार्टी का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी और मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल टंडन ने निर्वाचित जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं. लखनऊ में श्रीकृष्ण लोधी को पार्टी का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत शामली में सत्येंद्र तोमर, अमरोहा में बृजेश चौधरी, नोएडा महानगर में मनोज गुप्ता, बुलंदशहर में अनिल सिसोदिया का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल, अलर्ट पर पुलिस
वहीं ब्रज क्षेत्र के अंतर्गत शाहजहांपुर महानगर में अरुण गुप्ता, काशी क्षेत्र के अंतर्गत कौशांबी में अनीता त्रिपाठी, गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत संतकबीर नगर में बद्री प्रसाद यादव को अध्यक्ष बनाया गया है.