लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के विवादित बयान के बाद विश्व हिंदू परिषद ने उनका समर्थन किया है. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही तनातनी को लेकर अयोध्या के संतों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोकने की बात कही थी. इसके जवाब में चंपत राय ने कहा था, "कोई भी माई का लाल उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से नहीं रोक सकता". उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था.
इस बयान के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख भोलेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि राजनीतिक द्वंद कुछ भी चल रहा हो, किसी की बीच में चल रहा हो, उससे हमें कोई मतलब नहीं है. लेकिन हर कोई अयोध्या आ सकता है और भगवान श्रीराम का दर्शन कर सकता है. अयोध्या में सबका स्वागत है. उन्हें कोई भी नहीं रोक सकता है. रोकने की बात करना पूरी तरह से गलत है. हालांकि विहिप के क्षेत्रीय प्रसार प्रमुख भोलेंद्र कुमार ने चंपत राय के उस बयान पर कुछ नहीं बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी माई का लाल उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से नहीं रोक सकता.