उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 पर सियासी मंथन के लिए RSS की समन्वय बैठक जारी, CM योगी भी पहुंचे - UP political update

उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर मंथन के लिए रविवार को राजधानी लखनऊ में आरएसएस और बीजेपी के नेताओं की समन्वय बैठक चल रही है. आज इस बैठक दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में पहुंचे हैं.

बीजेपी
बीजेपी

By

Published : Jul 18, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 3:40 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले हर स्तर पर तैयारियों को आगे बढ़ाने और बीजेपी के कामकाज पर पूरी नजर रखने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित सीएमएस स्कूल में हो रही है. इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह व बीजेपी में समन्वय का काम देख रहे अरुण कुमार शामिल हैं.

इसके अलावा आरएसएस के पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक व अन्य सभी प्रांत प्रचारक व आरएसएस के सभी अनुषांगिक संगठनों के संगठन मंत्रियों की बैठक हो रही है. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. उनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए सियासी जमीन तैयार करने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. लगातार भारतीय जनता पार्टी के कामकाज पर उसकी नजर है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार से जो लोग खुश नहीं है और वह भाजपा के लोग हैं, उन्हें कैसे मनाना है, किस प्रकार से चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाना है, कौन-कौन से प्रमुख अभियान चलाए जाने हैं, उसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस संबंध में बैठक में चर्चा करेगा और रणनीति बनाने का काम करेगा.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्तर पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और भारतीय जनता पार्टी के संगठन के स्तर पर कहां क्या कमियां हैं और उन कमियों को किस प्रकार से दूर करके चुनाव मैदान में जाना है, उस पर पूरी नजर है. सरकार के कामकाज की समीक्षा और उसके हिसाब से चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर आरएसएस की यह महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जितने भी अनुषांगिक संगठन हैं, उनकी क्या भूमिका होगी और उनके स्तर पर किस प्रकार से अभियान चलाए जाने हैं, उसको लेकर भी आज की बैठक में चर्चा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-यूपी में जातिगत और धार्मिक माहौल खराब है

इसके अलावा जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फैसला कर सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार में जाति समीकरण के साथ-साथ सामाजिक समीकरणों के संतुलन को बनाए रखने को लेकर संघ निर्देश दे सकता है. इसके अलावा विधान परिषद की रिक्त हुई 4 सीटों पर भी मनोनयन को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी आरएसएस से विचार-विमर्श कर सकती है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण व जनसंख्या नीति को लेकर जिस प्रकार से राज्य सरकार कदम उठा रही है, उसको लेकर भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से सरकार को दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं कि चुनाव से पहले इन महत्वपूर्ण मुद्दों को किस प्रकार से हैंडल करना है और चुनाव के लिहाज से इनका क्या फायदा होगा, क्या नुकसान होगा, वोट बैंक पर क्या असर पड़ेगा. ऐसे तमाम पहलुओं पर आज की बैठक में चर्चा हो रही है.

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्तर से समाज को जोड़ने को लेकर भी तमाम स्तरों पर अभियान चलाने वाला है. इसके अलावा मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक गांव-गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे. प्रत्येक गांव में पांच-पांच स्वयंसेवकों को सक्रिय करने की जिम्मेदारी भी आरएसएस के पदाधिकारियों को दी जा रही है. इसके अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े भी तमाम तरह के अभियान चलाए जाने हैं.

इसे भी पढ़ें:-तीन दिवसीय यूपी दौरे के बाद दिल्ली लौटीं प्रियंका गांधी, कहा- अगस्त से उत्तर प्रदेश में करूंगी कैंप

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज हित में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और पूर्ववर्ती सरकारों के कामकाज की तुलना और उसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने को लेकर भी तमाम स्तर पर अभियान चलाने वाला है. आज की महत्वपूर्ण संघ की इस बैठक में तमाम बड़े निर्णय भी लिए जा सकते हैं.

Last Updated : Jul 18, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details