लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले हर स्तर पर तैयारियों को आगे बढ़ाने और बीजेपी के कामकाज पर पूरी नजर रखने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित सीएमएस स्कूल में हो रही है. इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह व बीजेपी में समन्वय का काम देख रहे अरुण कुमार शामिल हैं.
इसके अलावा आरएसएस के पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक व अन्य सभी प्रांत प्रचारक व आरएसएस के सभी अनुषांगिक संगठनों के संगठन मंत्रियों की बैठक हो रही है. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. उनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.
2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए सियासी जमीन तैयार करने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. लगातार भारतीय जनता पार्टी के कामकाज पर उसकी नजर है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार से जो लोग खुश नहीं है और वह भाजपा के लोग हैं, उन्हें कैसे मनाना है, किस प्रकार से चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाना है, कौन-कौन से प्रमुख अभियान चलाए जाने हैं, उसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस संबंध में बैठक में चर्चा करेगा और रणनीति बनाने का काम करेगा.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्तर पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और भारतीय जनता पार्टी के संगठन के स्तर पर कहां क्या कमियां हैं और उन कमियों को किस प्रकार से दूर करके चुनाव मैदान में जाना है, उस पर पूरी नजर है. सरकार के कामकाज की समीक्षा और उसके हिसाब से चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर आरएसएस की यह महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जितने भी अनुषांगिक संगठन हैं, उनकी क्या भूमिका होगी और उनके स्तर पर किस प्रकार से अभियान चलाए जाने हैं, उसको लेकर भी आज की बैठक में चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-यूपी में जातिगत और धार्मिक माहौल खराब है