उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी, इस्तीफों के फेर में फंसी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं. इसे देखते हुए सत्ताधारी भाजपा अभी से चुनावी मोड में आ गई है. 6 जुलाई से शुरू हुए सदस्यता अभियान को भी इसका अहम हिस्सा माना जा रहा है. ऐसे में विपक्षी कांग्रेस की तैयारियों की चर्चा होना लाजमी है.

यूपी में बीजेपी के मुकाबले क्या है कांग्रेस की तैयारी.

By

Published : Jul 11, 2019, 1:24 PM IST

लखनऊ:केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार की वापसी हुई है. साथ ही यूपी में भी बीजेपी की सरकार है. इसके अलावा देश के दर्जनों राज्यों में बीजेपी का ही वर्चस्व कायम है. अब उन सीटों पर उपचुनाव होना है जहां के मौजूदा विधायक सांसद बन गए हैं. ऐसे में विश्व की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी होने के बावजूद बीजेपी ने फिर से सदस्यता अभियान शुरू कर अभी से यूपी में उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस्तीफों का खेल खेल रही है.

यूपी में बीजेपी के मुकाबले क्या है कांग्रेस की तैयारी.

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी मुस्तैद

भाजपा दुनिया की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी है लेकिन वह अभी भी सदस्यों की संख्या बढ़ाने में प्रयासरत है. केंद्र में प्रचंड बहुमत से वापसी के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी को लगातार मजबूत करने में जुटे हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने बनारस से 6 जुलाई को एक बार फिर सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर दिया. यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया गया है जब उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव होना है.

कांग्रेस में थमा नहीं रहा इस्तीफे का दौर

वहीं केंद्र में बीजेपी को टक्कर देने का दम भरने वाली कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान की बात तो दूर अपने इस्तीफों में ही उलझी हुई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही तमाम राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और सैकड़ों पदाधिकारी अपना इस्तीफा थमा कर किनारा कर रहे हैं. कांग्रेस की यह कमजोरी बीजेपी को आगे बढ़ने का पूरा मौका दे रही है. पार्टी का पूरा संगठन तबाह हो चुका है लेकिन इसे दुरुस्त करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details