लखनऊ :जिले में स्थानीय आवक व मांग के साथ ही हरी सब्जियों के दामों में थोड़ी बढ़ोतरी हो गई है. इस समय बाजार में हरी सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. ऐसे में सप्ताह भर के भीतर ही कद्दू, मटर, टमाटर सहित दर्जन भर सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आलू और प्याज के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियां भी लोगों को राहत दे रही हैं. हरी सब्जियों के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, बीते एक सप्ताह में हरी सब्जियों के दाम 5 से 10 रुपये बढ़ गए हैं. स्थानीय आवक के साथ ही लखनऊ की दुबग्गा मंडी में इन दिनों सब्जियों की आवक बढ़ गई है. पिछले माह हरी सब्जियाें के दाम आधे हो गए थे, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा था. जो सब्जियां कभी लोग 50 रुपये में किलो दो किलो ले जाते थे इस समय अब वह एक किलो ले जा रहे हैं. आइए जानते हैं (28 फ़रवरी) मंगलवार को क्या हैं सब्जियों के दाम.
पहले सब्जी मंडी में बाहर से सब्जियां आ रहीं थीं और ठंड के चलते डिमांड कम थी, अब स्थानीय सब्जियां तैयार हो गई हैं. ऐसे में इस समय बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक के साथ ही मांग बढ़ने से दामों में तेजी आई है. अपने क्षेत्र की सब्जी बाजार में पहुंचने से लोगों को ताजी सब्जी मिल रही है, जिससे कीमत बढ़ गई हैं. जिले की बात करें तो यहां बड़े पैमाने पर कद्दू, फूल गोभी, पालक, मटर तथा टमाटर की पैदावार हो रही है. दो हफ़्तों से लगातार 4 से 5 रुपये किलो के भाव से बिक रहा टमाटर इन दिनों 8 से 9 रुपये का बिक रहा है, वहीं 50-60 रुपये बिकने वाला नींबू 70 से 80 रुपये पहुंच गया है. साथ ही शिमला मिर्च जो 15 से 18 का बिकने वाला 22 से 25 तक बिकने लगा है, वहीं भिंडी और करेला जो 70 से 80 के बीच मे बिक रही थी अब 40 से 50 के बीच आ गई है, वहीं बाहर की मंडियों से हरी मटर की आवक कम होने से लोकल की हरी मटर 25 रुपये किलो पहुंच गई है.