उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नेताजी के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंची शिक्षिकाएं - lucknow today news

राजधानी लखनऊ में नेताजी यानि मुलायम सिंह यादव का शुक्रवार को जन्मदिन मनाया गया. नेताजी को बधाई देने के लिए दिन भर उनके आवास पर चाहने वालों का तांता लगा रहा. सभी ने नेताजी की लंबी उम्र की कामना की.

शिक्षिकाओं ने दी नेता जी को जन्मदिन की बधाई.

By

Published : Nov 23, 2019, 6:23 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव को लोग किस कदर पसंद करते हैं, इसे उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने पहुंचीं शिक्षिकाओं की बातों से बखूबी समझा जा सकता है. नेताजी ने वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री रहते इन शिक्षिकाओं का विनियमितीकरण किया था, जिसका एहसान आज तक शिक्षिकाएं मानती हैं. ये शिक्षिकाएं 2006 से लगातार नेताजी के जन्मदिन पर उनके आवास पर बधाई देने पहुंचती हैं.

शिक्षिकाओं ने दी नेताजी को जन्मदिन की बधाई.

नेताजी हैं सभी के दिल में

शुक्रवार की सुबह से ही आवास के बाहर नेताजी को बधाई देने वालों को तांता लगा रहा. इस दौरान नेताजी ने भी किसी को मायूस नहीं किया. शिक्षिकाओं का साफ कहना है कि जब तक सांसें हैं, तब तक वह नेताजी के लिए दुआएं करेंगी.

शिक्षिकाओं ने दी नेता जी को जन्मदिन की बधाई
नेशनल इंटर कॉलेज की शिक्षिका आशालता सिंह नेताजी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने पहुंचीं. उन्होंने नेताजी के बारे में कहा कि 2006 में जब वह मुख्यमंत्री थे और हमारा नियमितीकरण किया था, हम तब से उनके आभारी हैं.

एएलएस में शिक्षिका प्रतिभा बालियान ने कहा कि नेताजी के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें शत-शत बधाई. हम सब चाहते हैं कि वह लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन जिएं. ताकि अभी तक जितने अच्छे काम वे समाज के लिए करते आए हैं और आगे भी करते रहें. नारी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की शिक्षिका रेखा सिंह का कहना है कि नेताजी का हम लोगों के हृदय में जो स्थान है, अब दूसरा कोई नहीं ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details