लखनऊः देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के संक्रमण के बाद प्रदेश के कानपुर चिड़ियाघर में भी दो पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई, जिसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया. बर्ड फ्लू के कारण चिकन बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बर्ड फ्लू से चिकन व्यवसाय प्रभावित
बर्ड फ्लू के के बाद चिकन बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए चिकन व्यवसाई धर्मराज का कहना है कि बर्ड फ्लू के संक्रमण की खबर के बाद 90 प्रतिशत व्यापार प्रभावित हुआ है. अब मात्र 10 प्रतिशत ही चिकन व्यवसाय ही रह गया है. संक्रमण के कारण कीमतों में लगातार कमी आ रही है. इससे पहले भी बर्ड फ्लू की अफवाह फैल चुकी है, पर जिस तापमान पर चिकन पकाया जाता है उस तापमान पर बर्ड फ्लू वायरस मर जाता है. धर्मराज का कहना है कि इस वायरस के कारण आजीविका प्रभावित हो रही है.