उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में बर्ड फ्लू की दस्तक, लखनऊ का चिड़ियाघर हुआ बंद - बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बावजूद कानपुर चिड़ियाघर में 2 पक्षियों में h5 इनफ्लुएंजा की पुष्टि हुई है. इसके बाद पूरे 8 किलोमीटर इलाके को सील कर दिया गया है. बता दें कि इसको लेकर लखनऊ के चिड़ियाघर को भी बंद कर दिया गया है.

पशुधन के डायरेक्टर रामपाल सिंह
पशुधन के डायरेक्टर रामपाल सिंह

By

Published : Jan 10, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 2:00 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की सतर्कता को लेकर भले ही सरकार और पशुधन विभाग लगातार तैयारियां कर रहा है. बावजूद इसके कानपुर चिड़ियाघर में पक्षियों की मौत के बाद जांच में 2 पक्षियों में h5 इनफ्लुएंजा की पुष्टि हुई है. पशुधन के डायरेक्टर रामपाल सिंह ने बर्ड फ्लू की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात नेशनल इंस्टीट्यूट हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज भोपाल से आई रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद पूरे 8 किलोमीटर इलाके को सील कर दिया गया. वहीं लखनऊ स्थित चिड़ियाघर को भी बंद कर दिया गया है.

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और पशुधन विभाग लगातार प्रदेश में सतर्कता बरत रहा था. प्रदेश के सभी पोल्ट्री फार्म की मॉनिटरिंग भी की जा रही थी. बावजूद इसके चिड़ियाघर में दो पक्षियों में वर्ल्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. पशुधन डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि 8 किलोमीटर की परिधि में सभी पक्षियों की किलिंग कराई जाएगी. साथ ही इन मृत पक्षियों को 15 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया जाएगा, जिससे संक्रमण को रोका जा सके. पशुधन डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि प्रदेश के किसी अन्य जनपद में संक्रमण न फैले इसको लेकर पशुधन विभाग तैयार है.

चिड़ियाघर में लग गई रैपिड रिस्पांस टीम
पशुधन डायरेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि कानपुर चिड़ियाघर में रहने वाले पक्षियों की मॉनिटरिंग के लिए रैपिड रिस्पांस टीम लगा दी गई है, जिससे और पक्षियों में यह संक्रमण न फैले. उन्होंने बताया कि पशुधन विभाग ने आपात स्थिति के लिए प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाया है. जहां पर कोई भी व्यक्ति बर्ड फ्लू के बारे में जानकारी दे सकता है. पशुधन विभाग द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0522 274 1992, 274 1991 है.

Last Updated : Jan 10, 2021, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details