उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा किनारे यूपी के 27 जिलों में वन विभाग बनाएगा जैव विविधता पार्क - biodiversity park will be built in up

उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा गंगा किनारे जुड़ने वाले 27 जिलों में जैव विविधता पार्क बनाए जाएंगे. जैव विविधता पार्क और विलुप्त प्रजातियों के संरक्षण को लेकर ईटीवी भारत ने मुख्य वन संरक्षक से खास बातचीत की.

जैव विविधता पार्क.
जैव विविधता पार्क.

By

Published : May 26, 2020, 3:59 PM IST

लखनऊ:पर्यावरण को बेहतर करने और पेड़ पौधों की विलुप्त प्रजातियों को संरक्षित करने के उद्देश्य वन विभाग द्वारा गंगा किनारे जुड़ने वाले 27 जिलों में जैव विविधता पार्क बनाए जाएंगे. इसके अंतर्गत डिजिटल जोन और नेचर कंजर्वेशन की तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी.

27 जिलों में बनाए जाएंगे जैव विविधता पार्क.

इसके साथ ही पर्यावरण को बेहतर करने के उद्देश्य से वाटर बॉडीज, हर्बल गार्डन, नर्सरी, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका की सुविधा मिलेगी. 27 जिलों में बनने वाले जैव विविधता पार्क और विलुप्त प्रजातियों के संरक्षण को लेकर ईटीवी भारत ने मुख्य वन संरक्षक मुकेश कुमार से खास बातचीत की.

इसके साथ ही विलुप्त होने वाली पेड़ पौधों की मुख्य प्रजातियों को बढ़ावा देने जो विलुप्त हो रही है, उन्हें पुनर्जीवित करने का भी बड़ा काम जैव विविधता पार्क के माध्यम से किए जाने की योजना बनाई गई है. इसके अंतर्गत पंचवटी वाटिका में बेल, बरगद, आंवला, पीपल और अशोक के पेड़ भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही जैव विविधता पार्क बनने और विलुप्त प्रजातियों के संरक्षण के साथ ही पर्यटकों का जिला स्तर पर आवागमन भी बढ़ाए जाने को लेकर योजना है.

ये भी पढ़ें-उन्नाव में ट्रिपल मर्डर: मां और दो बेटियों की हत्या

मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि गंगा नदी के क्षेत्र से जुड़ने वाले 27 जनपदों में जो पुरानी प्रजातियां थीं. अब उन्हें बचाने उनके संरक्षण के उद्देश्य से जैव विविधता पार्क बनाए जाएंगे. हमारा प्रयास होगा उन प्रजातियों को पुनर्जीवित किया जाए. बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने का उद्देश्य विलुप्त प्रजाति हैं. इन्हें संरक्षित करने या फिर पुनर्जीवित करने पर कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही नई प्रजातियों को भी लगाए जाने का भी काम इसके अंतर्गत किया जा सकेगा.

हम ग्रामवासियों और अन्य लोगों से इन प्रजातियों को संरक्षण देने में अपना योगदान देने की अपील करेंगे. बायोडायवर्सिटी पार्क बनाए जाने को लेकर पूरी योजना बनाकर बजट के लिए भेजी गई है. बजट आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा. एक बात और ध्यान दिया जाएगा कि प्रदेश में आने वाले प्रवासी मजदूरों को भी इस काम में लगाया जाए.


यूपी के अलीगढ़, प्रयागराज, अमरोहा, भदोही, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, वाराणसी, इटावा, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, हापुड़, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, कासगंज, कौशांबी, मथुरा, मेरठ मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, संभल, शाहजहांपुर, उन्नाव और अयोध्या जिले में बायोडायवर्सिटी पार्क बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details