लखनऊ :राजधानी में हुए दो सड़क हादसों में चाचा-भतीजे सहित एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बीकेटी में सोमवार की रात को बाइक से घर जा रहे चाचा-भतीजे को अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौत हो गई. वहीं नगराम में रात के समय बाइक से बहन की बेटी की शादी में शामिल हाेने जा रही एक बुजुर्ग महिला की भी हादसे में मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक बीकेटी के रहने वाले किसान व उसके भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई. सीतापुर रोड पर नरेशंस ब्लू रिसार्ट के पास कार की टक्कर से बाइक सवार किसान सुकरू गौतम (48) और उनके भतीजे रंजीत (25) की मौत हो गई. टक्कर के बाद टक्कर मारने के कार कार चालक वाहन समेत भाग निकला. इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.