लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के गुडम्बा अंतर्गत सेक्टर एच में आज देर रात करीब11:00 बजे बाइक सवार बदमाश एक शख्स के घर के बाहर बम मारकर फरार हो गए. वहीं, मौके से फरार होते वक्त उन्होंने हवाई फायरिंग भी की. आनन-फानन 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
गुड़म्बा के रहने वाली निवासी विनीता सिंह अपने पति और परिवार के साथ देर रात भोजन कर रही थी. इसी दौरान घर पर पहुंचे बाइक सवारों ने घर की बेल बजाकर गेट खुलवाने का प्रयास किया. जैसे ही विनीता गेट के पास पहुंची और उनके बारे में पूछताछ करने लगी, वैसे ही बदमाश गेट पर बम मारकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग भी की.
पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि आज जो घटना हुई है, इसके पीछे दो गुटों की पुरानी रंजिश है. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आज एक गुट दूसरे गुट के घर पहुंचकर बमबाजी और हवाई फायरिंग की है. दोनों गुटों के बीच ₹12000 के लेनदेन के बात सामने भी आई है, जिसको लेकर आज बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया. मामले की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Lucknow PUBG Case: किसके इशारे पर मां की हत्या करने वाला बेटा पुलिस से बोल रहा था झूठ!
गुड़म्बा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि आज 7 युवक पहुंचकर पीड़िता के घर के गेट पर आतिशबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले बम मारे और हवाई फायरिंग भी किए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सारे साक्ष्यों को जुटाते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया.