बाइक सवार बदमाश युवक को गोली मारकर फरार - up news
लॉक डाउन के खुलते ही एक के बाद एक वारदात ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है. बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाश युवक को गोली मारकर हुआ फरार. ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित बालागंज चौराजे के पास की घटना बताई जा रही है.
लखनऊ: कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन में भले ही अपराध में कमी दिखी हो. लेकिन बुधवार को लॉक डाउन खुलते ही पुलिस की अपराध के प्रति सक्रियता की पोल खुलती हुई नजर आ गई. जिसमें मड़ियांव इलाके में बांके से हमला करते हुए अधेड़ को मौत की नींद सुलाई गई. तो वहीं दूसरी ओर विभूतिखंड इलाके में सिपाही ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसी तरह सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक से कार व मोबाईल लूट कर भाग निकले. जिसके बाद ही बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाश ठाकुरगंज इलाके में युवक को गोली मारकर भाग निकला. पुलिस ने घायल अवस्था मे युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दी जा रही दबिश
मिली जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज चौराहे के पास बेखौफ बदमाशों ने एक 36 वर्षीय अमरीश सिंह नामक युवक को बीच सड़क पर सिर में गोली मारकर भाग निकले. गोलीकांड घटना की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायल के सिर के पीछे लगी गोली, हालत गंभीर
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे की माने तो बालागंज चौराहे के पास लाल मस्जिद के निकट बाइक सवार बदमाश ने अमरीश सिंह नामक युवक को गोली मारी है. बाइक सवार बदमाश की तरफ से चलाई गई गोली अमरीश के सिर में लगी है. जिसके कारण वह घायल होकर सड़क पर ही गिर गया. जिसको घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. अमरीश सिंह की उम्र 36 साल है जो बालागंज के पास ही निवास करता है. उन्होंने बताया कि अमरीश के सिर के पीछे गोली लगी हुई है. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग उसकी तरफ दौड़े, इसी बीच बदमाश मौके से भाग निकला. उन्होंने बताया कि घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी तक इस मामले में पुरानी रंजिश पर छानबीन की जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के स्थानों पर दबिश दी जा रही है.