लखनऊ: राजधानी में बाइक सवार लुटेरों का आतंक आएदिन देखने को मिल रहा है. इसपर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं, पुलिस अधिकारी भी इस तरह की लूटपाट पर अंकुश लगाने को लेकर आएदिन पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर सड़कों पर मुस्तैद रहने के निर्देश देते हैं, लेकिन लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
बाइक सवार लुटेरों ने महिला का छीना पर्स
राजधानी लखनऊ में बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने महिला का पर्स छीन लिया और फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेककर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
शनिवार की शाम कृष्णानगर के कनौसी निवासी महिला रंजना अपने परिचित से मिलने गई हुई थी. लौटने के दौरान लगभग 4:30 बजे बाइक सवार लुटेरों ने अवध चौराहे के पास उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए. पर्स में महिला के जरूरी कागजात, 4 हजार रुपये और मोबाइल फोन था. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस केवल लकीर पीटती नजर आई और लुटेरे फरार हो गए.
मानकनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि कृष्णानगर के कनौसी निवासी महिला से बाइक सवार लुटेरे अवध चौराहा बुद्धेश्वर के पास पर्स छीनकर भाग निकले हैं. पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज की गई है. महिला के पर्स में मोबाइल फोन, 4 हजार की नकदी और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे. पुलिस घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक करवा रही है. इसके आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू होगी और जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा.