उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बाइक सवार दबंगों ने की फायरिंग, दहशत - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में सड़क पर फायरिंग करने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कैसरबाग इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

फायरिंग का वीडियो
फायरिंग का वीडियो

By

Published : Jan 30, 2021, 5:46 AM IST

लखनऊः शहर में सड़क पर फायरिंग करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दबंग अंधेरी रात में तमंचे से सड़क पर खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो कैसरबाग इलाके का बताया जा रहा है.

फायरिंग का वीडियो.

इलाके में दहशत का माहौल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 27 जनवरी की रात कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में एक अपाचे बाइक नजर आ रही है, जिसका नंबर (यूपी 32 सीएस 2467) है. उस पर 2 लोग सवार हैं. पीछे बैठा युवक अचानक से तमंचा निकालता है और हवा में ऊपर की तरफ फायर करता दिखाई पड़ रहा है. इससे उस इलाके में रह रहे लोगों में दहशत का माहौल हो गया.

गाड़ी का नंबर फर्जी
इंस्पेक्टर कैसरबाग आनंद शुक्ला ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है की गाड़ी पर पड़ा नंबर फर्जी है. गाड़ी पर जो नंबर पड़ा हुआ है उस नाम पर ग्रे रंग की अपाचे रजिस्टर्ड है, लेकिन वीडियो में जो गाड़ी है वह सफेद रंग की नजर आ रही है. वायरल वीडियो किस मोहल्ले का है इसकी भी जांच की जा रही है. आला अधिकारियों ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details