उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरिया व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने 3 लाख रुपये लूटे - लखनऊ में व्यापारी से 3 लाख लूटे

राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित आलमनगर पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने सरिया की दुकान के मुंशी से 3 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया. वारदात को अंजाम देने बाद बदमाश मौके से भाग निकले.

थाना.
थाना.

By

Published : Mar 20, 2021, 5:57 AM IST

लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित आलमनगर पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने सरिया की दुकान के मुंशी से 3 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया. वारदात को अंजाम देने बाद बदमाश मौके से भाग निकले. लूट की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वारदात का खुलासा करने के लिए अधिकारियों ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी गई है.

दुकान बंद कर घर जा रहा था व्यापारी

श्रीपति मिश्रा पुत्र दुर्गाशंकर मायापुरम बुद्धेश्वर पारा के रहने वाले हैं. वह शाम को अपनी सरिया की दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे थे. रास्ते में काले रंग की बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे नोटों से भरा बैग लूट लिया. इसके बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकले. सरेराह हुई 3 लाख की लूट की जानकारी पाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ेंःस्मारक घोटाला मामले में चार्जशीट खारिज करने से हाईकोर्ट का इनकार

पुलिस की तीन टीमें गठित
एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज देर शाम बाइक सवार बदमाशो ने पारा थाना इलाके के रहने श्रीपति मिश्रा को लूट लिया है. पीड़ित की राजाजीपुरम में सुभीत ट्रेडिंग नाम से सरिया की दुकान है. पीड़ित ने शिकायती पत्र में बताया है कि उनके साथ 3 लाख रुपये की लूट हुई है. इस मामले में केस दर्ज करते हुए तीन टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details