लखनऊ:राजधानी लखनऊ में रविवार को बाइक सवार को टक्कर मारकर कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया. दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला कोतवाली मोहनलालगंज का है.
लखनऊ: बाइक सवार को टक्कर मार कार चालक फरार, मुकदमा दर्ज - लखनऊ में सड़क दुर्घटना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाइक सवार को टक्कर मारकर कार चालक फरार हो गया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार गांव पड़री गणेशपुर थाना कोतवाली रायबरेली निवासी लवकुश पुत्र सुधीर कुमार मिश्रा शनिवार को लखनऊ से वह बाइक से अपने घर जा रहे थे. जब वह लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर हरकंस गढ़ी पुल पर पुलिस बैरियर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरादर टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बाइक सवार युवक दूर जा गिरा.
पुलिस बैरियर पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को उठाकर सड़क किनारे किया. इसी बीच मौका देखकर कार चालक वहां से फरार हो गया. पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज में भर्ती कराया है. पीड़ित युवक ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इंस्पेक्टर मोहनलालगंज जीडी शुक्ला ने बताया कि घायल की तहरीर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.