लखनऊ: राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड पर बाजार इंडिया के निकट एक तेज रफ्तार रोडवेज ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर कई मीटर तक घिसटता चला गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं टक्कर मारने वाली बस को कब्जे में ले लिया, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया.
आरोपी चालक बस को छोड़कर मौके से फरार
घायल शोएब बाजार खाला थाना क्षेत्र का रहने वाला है. शोएब ने बताया कि वह कुछ जरूरी काम से विकास नगर थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड से होकर जा रहा था. इसी दौरान गुडंबा से आ रही कैसरबाग डिपो की बस (यूपी 32 टी 7008) ने उसकी बाइक (यूपी 32 एचसी 9343) को टक्कर मार दी. तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने के कारण शोएब की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह कई मीटर तक घिसटता चला गया. इस घटना में शोएब के हाथ में काफी चोट आई है. वहीं घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया.
लंबा ट्रैफिक जाम लगा
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है, जबकि शोएब को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बस और बाइक की टक्कर में मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं बस हटाने तक पूरी सड़क पर जाम लग गया. इससे सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ जाम हटवाया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ने बताया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.