लखनऊ:बाइक बोट घोटाले की परतें लगातार खुलती जा रही है और आरोपियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में घोटाले के मुख्य आरोपी बिजेंद्र हुड्डा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है. सीबीआई के साथ मिलकर यूपी पुलिस की ईओडब्ल्यू ने ये रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया है. जबकि 16 अन्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. 3 आरोपियों को अलग-अलग एयरपोर्ट पर रोककर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि, ओला और उबर जैसी कंपनियों की तर्ज पर बाइक टैक्सी चलवाने का झांसा देकर एक प्रोजेक्ट लांच करवाने की तैयारी की घोषणा की गई थी. इसका झांसा देकर हजारों-लाखों निवेशकों से करोड़ों रूपये की ठगी की गई थी. ईडी के मुताबिक बाइक-बोट कंपनी ने करीब 1 लाख 75 हजार निवेशकों को काफी मोटे मुनाफे का लालच देकर करीब 3,000 रुपये का निवेश करवाया.