उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक बोट घोटाला: मुख्य आरोपी बिजेंद्र हुड्डा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

सैकड़ों करोड़ का बाइक बोट घोटाले (Bike Boat Scam) मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. घोटाले के मुख्य आरोपी बिजेंद्र हुड्डा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी हो गया है. सीबीआई के साथ मिलकर यूपी पुलिस की ईओडब्ल्यू ने ये रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया है.

बाइक बोट घोटाला.
बाइक बोट घोटाला.

By

Published : Aug 21, 2021, 2:06 PM IST

लखनऊ:बाइक बोट घोटाले की परतें लगातार खुलती जा रही है और आरोपियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में घोटाले के मुख्य आरोपी बिजेंद्र हुड्डा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है. सीबीआई के साथ मिलकर यूपी पुलिस की ईओडब्ल्यू ने ये रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया है. जबकि 16 अन्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. 3 आरोपियों को अलग-अलग एयरपोर्ट पर रोककर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि, ओला और उबर जैसी कंपनियों की तर्ज पर बाइक टैक्सी चलवाने का झांसा देकर एक प्रोजेक्ट लांच करवाने की तैयारी की घोषणा की गई थी. इसका झांसा देकर हजारों-लाखों निवेशकों से करोड़ों रूपये की ठगी की गई थी. ईडी के मुताबिक बाइक-बोट कंपनी ने करीब 1 लाख 75 हजार निवेशकों को काफी मोटे मुनाफे का लालच देकर करीब 3,000 रुपये का निवेश करवाया.

ईडी की मानें तो बाइक-बोट कंपनी ने लोगों से पैसे निवेश करवाने के बाद उस फंड को फर्जी कंपनियों और ट्रस्ट में दान के नाम पर सारी रकम खपा दी. उसके बाद उस दान वाली रकम को कुछ कमीशन देकर संचालकों ने फिर से घुमाकर अपने खातों में ले लिया. इस मनी ट्रेल को खंगालते हुए ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढे़ं-Bike Bot Scam: 245 और मोटरसाइकिलें बरामद, EOW की कार्रवाई जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details