लखनऊः ईओडब्ल्यू (EOW) ने बुधवार शाम बाइक बोट घोटाले के आरोपी बीएन तिवारी की दो लग्जरी गाड़ियों को पारा इलाके से बरामद कर ली. बताते चलें दो दिन पूर्व सपा का पूर्व विधायक दोनों गाड़ियां न्यूज चैनल के दफ्तर पर खड़ी कर चाभी फेंक भाग गया था. चैनल के एक भरोसेमंद कर्मचारी ने दोनों गाड़ियां पारा इलाके में छिपा दी थी. अब ईओडब्ल्यू उस कर्मचारी पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है.
डीजी ईओडब्ल्यू डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि बाइक बोट घोटाले के मास्टर माइंड बद्री नाथ तिवारी के कब्जे से पहले भी दो लग्जरी कारें बरामद की गईं थी. बुधवार को बरामद हुई गाड़ियों के बारे में ईओडब्ल्यू को जानकारी मिली थी, लेकिन उसकी बरामदगी नहीं हो सकी थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को बरामद की गई गाड़ियों को पारा थाने में खड़ा कराया गया है. मामले की जांच कर रही ईओडब्ल्यू की मेरठ यूनिट आगे की कार्रवाई करेगी.