लखनऊ/पटना:बिहार राज्य महिला आयोग ने सपा नेता और रामपुर के सांसद आजम खान पर कड़ा रुख अपनाते हुए नोटिस जारी किया है. आयोग ने संसद में आजम खान की ओर से सभापति पर की गई टिप्पणी को महिलाओं का अपमान बताया है. बिहार राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी कर इस पर जवाब मांगा है.
अमर्यादित बयान पर बिहार राज्य महिला आयोग ने आजम खान को जारी किया नोटिस. 'ऐसे व्यक्ति को सांसद रहने का कोई अधिकार नहीं'
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी ने नोटिस जारी करते हुए आजम खान से इस पर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि आजम खान जैसे लोगों को सदन में रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो अपनी मां और बहन की इज्जत नहीं कर सकते हैं, वह देश की इज्जत क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि आजम खान जैसे लोगों को पार्लियामेंट में जाना ही नहीं चाहिए. जो महिलाओं का सम्मान न करें उस व्यक्ति को सांसद रहने का कोई अधिकार नहीं है.
'अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन से बाहर करने की करेंगे मांग'
दिलमणि देवी ने कहा कि आजम खान के खिलाफ सदन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर उन्हें सदन से बाहर करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे सांसद रहेंगे तो महिलाओं का सम्मान खत्म कर देंगे. दिलमणि देवी ने अपने पत्र के माध्यम से आजम खान को अपने पद का त्याग करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा आजम खान के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध करेंगी कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. ताकि आगे से ऐसा आचरण करने की कोई हिम्मत ना करे.
मायावती बोलीं- महिलाओं से माफी मांगे आजम
बीएसप प्रमुख मायावती ने भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आजम खान की टिप्पणी पर कहा कि उनका बयान महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, यह दुखद है. यह बेहद निंदनीय है, उन्हें न केवल लोकसभा में बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.