हैदराबाद:उत्तर प्रदेश की सियासी समर में एंट्री से पहले विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी को यह लग रहा था कि भाजपा सूबे में उनकी पार्टी के साथ गठजोड़ कर लेगी. पर ऐसा संभव नहीं हो सका और यही कारण है कि अब उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी है. हालांकि, सहनी यूपी में भाजपा का कुछ बिगाड़ने की स्थिति में नहीं हैं, बावजूद इसके पार्टी उनकी चेतावनी को हल्के में नहीं ले सकती है. क्योंकि बिहार में सहानी के चार विधायक चौकी के पाये की तरह हैं, जो अगर अलग होते हैं तो फिर बिहार में भाजपा सत्ता के चौराहे पर आ खड़ी होगी. दरअसल, वीआईपी के मुखिया को यूपी में वीआईपी ट्रीटमेंट की आस थी और उन्हें ऐसा लग रहा था कि थोड़ी *ना नकुर* के बाद भाजपा उनसे गठबंधन को तैयार हो जाएगी.
लेकिन यूपी में वीआईपी संग भाजपा का गठबंधन नहीं होता देख सहनी भड़क गए हैं. उन्होंने लगे हाथ भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा- "कमजोर हैं, लेकिन मजबूर नहीं." यही कारण है कि अब जल्द ही यूपी विधानसभा चुनाव में हो रही सियासत की धमक बिहार में भी देखने को मिलने लगी है. बिहार की कुछ सियासी पार्टियां अपने विस्तार को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाह रही है. जिसमें बिहार के सत्तारूढ़ दल में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी भी शामिल हैं.
खैर, सहनी उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन भाजपा ने यहां उन्हें पत्ता ही नहीं दिया. इससे वे खासा नाराज हैं. भाजपा ने सूबे में मुकेश सहनी को दरकिनार करते हुए संजय निषाद की निषाद पार्टी से गठबंधन कर लिया. ऐसे में मुकेश सहनी पूरी तरह से भड़क गए और यूपी का गुस्सा बिहार में निकालने की बात कह रहे हैं. सहनी बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हैं और इनके चार विधायक का समर्थन एनडीए सरकार को है.
इसे भी पढ़ें - यूपी में कांग्रेस को नहीं मिल रही महिला प्रत्याशी, देखिए अब क्या करेंगी प्रभारी