लखनऊःयूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की शुक्रवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात हुई. दीक्षित ने अपने कार्यालय कक्ष में उनसे शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पुष्पगुच्छ, शॉल और विधान सभा मोमेन्टो भेंट कर स्वागत किया.
सीएम योगी और विस अध्यक्ष से बिहार के राज्यपाल ने की मुलाकात - लखनऊ पहुंचे सीएम योगी
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित शुक्रवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मिले. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को स्वलिखित पुस्तकें भी भेंट की.
मुलाकात में पुस्तकें की भेंट
इस अवसर पर उप्र सरकार के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, चिकित्सा स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह व प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप इुबे के साथ अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे.
विधान सभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को स्वलिखित पुस्तकें 'हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ', 'भारत बोध', संसदीय दीपिका का नवम्बर अंक एवं 'उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष का तीसरा वर्ष' नामक पुस्तकें भेंट की. इस दौरान बिहार के राज्यपाल चौहान की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हुई.