उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. इनमें से कुछ अहम खबरें होती हैं. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर सीएम योगी करेंगे बैठक...किसानों की समस्याओं के खिलाफ पांच पूर्व विधायकों का धरना...कंगना मामले में हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई...आज की बड़ी खबरों पर एक नजर.

आज क्या रहेगा खास
आज क्या रहेगा खास

By

Published : Sep 22, 2020, 7:35 AM IST

  • IIT गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आईआईटी, गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का ये संबोधन दोपहर 12 बजे वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे.
    पीएम नरेंद्र मोदी.
  • उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर सीएम योगी करेंगे बैठक
    सीएम योगी उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर आज बैठक करेंगे. इस बैठक में फिल्म जगत के 25 लोग शामिल होंगे.
    सीएम योगी करेंगे बैठक.
  • दफ्तर ढहाए जाने के ख‍िलाफ कंगना की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
    मुंबई में दफ्तर ढहाए जाने के खिलाफ कंगना रनौत की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना का दफ्तर ध्वस्त कर दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे, साथ ही अदालत ने बीएमसी को नोटिस भी दिया है.
    कंगना की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई.
  • टू-जी स्पेक्ट्रम केस में आज दिल्ली हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
    दिल्ली हाईकोर्ट टू-जी स्पेक्ट्रम केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा और दूसरे आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से बरी करने के फैसले के खिलाफ सीबीआई और ईडी की याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
    दिल्ली हाईकोर्ट
  • आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की होगी भिंड़त
    आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने होंगे. टॉस शाम 7 बजे होगा और मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा.
    आईपीएल में भिड़ंत.
  • सीएम शिवराज किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण सहायता कराएंगे उपलब्ध
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश स्तर पर कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण एवं कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण सहायता उपलब्ध कराएंगे. ये कार्यक्रम डिंडोरी जिले में सुबह 11:00 बजे से कलेक्ट्रेट ऑडोटोरियम में आयोजित किया जाएगा.
    सीएम शिवराज सिंह.
  • तीन मेडिकल कॉलेज सहित 2814.47 करोड़ की परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे नीतीश कुमार
    बिहार में चुनाव से पहले सरकार द्वारा लोगों को नई योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. इस कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 2814.47 करोड़ की लागत से बिहार में 77 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
    नीतीश कुमार.
  • आगरा में किसानों की समस्याओं को लेकर आज से धरने पर बैठेंगे पांच पूर्व विधायक
    आगरा की विधानसभा एत्मादपुर के पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक ठाकुर सूरज पाल सिंह, पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह, पूर्व एमएलसी डॉ. स्वदेश कुमार सुमन, उर्फ वीरू सुमन, पूर्व विधायक कालीचरन सुमन प्रबंधन कार्यालय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पर किसानों संबंधी घरेलू और नलकूपों में पानी संबंधी समस्याओं के निवारण हेतु बुधवार 11 बजे अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे.
    आज से धरने पर बैठेंगे पांच पूर्व विधायक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details