पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आज
आज 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. आज की मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि इन राज्यों में चुनावी दंगल कौन जीतेगा. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर चुनाव परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे.
दो लोकसभा व 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव नतीजे भी आज
बीते 17 अप्रैल को अलग-अलग राज्यों में हुए 2 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम भी आज आएंगे. इनमें आंध्र प्रदेश में तिरुपति व कर्नाटक के बेलगाम लोकसभा सीटों के नतीजों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन विधानसभा उपचुनावों में सबसे ज्यादा राजस्थान की 3 सीटों के परिणाम आने हैं. जबकि कर्नाटक की दो सीटों पर चुनाव हुए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड, मिजोरम, नागालैंड, तेलंगाना की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ है.
चुनाव नतीजों को देखते हुए विजय जुलूस पर रोक
भारत में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के परिणाम आने पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी. आज मतगणना के बाद विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज इन राज्यों में ऑक्सीजन वितरित करेगी
ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज हरियाणा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को 340 टन रिकॉर्ड तरल मेडिकल ऑक्सीजन वितरित करेगी. विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन के वितरण की गति तेज करते हुए भारतीय रेलवे ने देश भर में राज्यों को 56 टैंकरों के जरिए 841 टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई है.