- जेपी नड्डा आज करेंगे बंगाल दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज प. बंगाल का दौरा करेंगे. जेपी नड्डा कटवा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बर्धमान और कोलकाता उत्तर उपनगर में रोडशो करेंगे. कोलकाता में टाउन हॉल मीटिंग को भी संबोधित करेंगे. - सीएम योगी आज PGI में हो सकते हैं भर्ती, बेड आरक्षित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ पीजीआई में भर्ती हो सकते हैं. सीएम योगी के गले में तकलीफ होने की खबर सामने आई थी. पीजीआई में सीएम योगी के लिए दो बेड आरक्षित किए गए हैं. - लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई
चारा घोटाले से जुड़े मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. - हिमाचल प्रदेश में जाने के लिए आज से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को प्रदेश में कोरोना के हालात का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आ रहे लोगों को प्रदेश में घुसने के लिए 72 घंटे पहले तक की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (आरटी-पीसीआर ) साथ लेकर चलना होगा. - महबूबा मुफ्ती के खिलाफ हो सकती है सुनवाई
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ ईडी के समन पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट. - पी. चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम राऊज कोर्ट में हो सकते हैं पेश
आईएनएक्स मीडिया डील मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश हो सकते हैं. - कोरोनाः राजस्थान में आज शाम से सोमवार सुबह तक वीकेंड कर्फ्यू
राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार 16 अप्रैल शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक राज्य में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. - इंदौर में कोरोना कर्फ्यू का आखिरी दिन
इंदौर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 10 से 16 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. आज कोरोना कर्फ्यू का आखरी दिन है. क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है. - आईपीएलः पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला
आईपीएल-2021 का 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने जहां जीत के साथ इस सीजन का आगाजकिया था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को उसके पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - ipl today match
आज देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.
न्यूज टुडे