पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक, सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शिरकत करेंगे.
यूपी में आज रात से मंगलवार सुबह तक रहेगा लॉकडाउन
आज शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने ये फैसला लिया है. दरअसल, वीकेंड लॉकडाउन के बाद से कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने को मिली है. लिहाजा तीन दिन का लॉकडाउन पूरे प्रदेश में लगाया है. इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से निपटा जाएगा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. हरियाणा-दिल्ली जल विवाद पर एससी में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट में आज हरियाणा और दिल्ली जल विवाद मामले की सुनवाई होगी. पिछली बार हुई सुनवाई में कोर्ट ने यमुना नदी के जल की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक समिति का गठन करने का आदेश दिया था.
सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई. Bank Of India के फंड जुटाने को लेकर आज अहम बैठक
बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 30 अप्रैल को अहम बैठक होने जा रही है, इस बैठक में फंड अरेंज करने के मुद्दे को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.
30 अप्रैल : दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह हिटलर की आत्महत्या का दिन
इतिहास में 30 अप्रैल की तारीख दुनिया के नक्शे पर जर्मन नेता अडोल्फ हिटलर की मौत के दिन के तौर पर दर्ज है. दुनिया से यहूदियों का नामो निशान मिटा देने का ख्वाब देखने वाले जर्मन तानाशाह हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को सोवियत सेनाओं से घिरने के बाद बर्लिन में जमीन से 50 फुट नीचे एक बंकर में खुद को गोली मारकर अपनी पत्नी इवा ब्राउन के साथ आत्महत्या कर ली थी.
आईपीएल 2021 में आज पंजाब किंग्स और बैंगलोर के बीच मुकाबला
आईपीएल 2021 का 26वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब ने इस सीजन में छह मैचों में अब तक केवल दो मैच ही जीते हैं, जबकि बैंगलोर ने छह मैचों में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है.
आज बैंगलोर और किंग्स के बीच मैच. आज है 'हिटमैन' का जन्मदिन
मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का आज जन्मदिन है. रोहित 'हिटमैन' के नाम से मशहूर हैं. वे इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरे शतक जड़े हैं.
क्रिकेटर रोहित शर्मा का जन्मदिन आज. ऋषि कपूर की पुण्यतिथि आज
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की पुण्यतिथि 30 अप्रैल को होती है. वह बॉलीवुड के शानदार और वरिष्ठ कलाकारों में से एक थे. ऋषि कपूर बेहतरीन अभिनय के अलावा अपनी जिंदादिली के लिए भी जाने जाते थे.
आज अभिनेता ऋषि कपूर की पुण्यतिथि.