बीएचयू में बनी DRDO अस्पताल का सीएम करेंगे निरीक्षण
बीएचयू में DRDO द्वारा बनकर तैयार 750 बेड के अस्थायी कोविड हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचेंगे. दोपहर में अस्पताल का जायजा लेने के साथ ही मुख्यमंत्री यहां कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे.
UP में पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग आज
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. जबकि आगामी 11 मई को मतगणना की जाएगी. बता दें, ये उपचुनाव उन सीटों पर हो रहे हैं, जिन सीटों पर चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की मौत हो गई थी.
कोरोना काल में मदर्स-डे
आज यानी 9 मई को पूरे देश में मनाया जाएगा मदर्स-डे. हालांकि कोरोना की वजह से इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. ऐसे में लोग घरों से ही मदर्स-डे सेलिब्रेट करेंगे.
आज से शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद्द
भोपाल शताब्दी 9 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी. पर्यटकों की पहली पसंद भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस को बीते एक माह से क्षमता के आधे यात्री भी नहीं मिल रहे थे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण रेलवे ने यह बड़ा फैसला लिया है. 9 मई से राजधानी, शताब्दी जैसी 28 ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.