लखनऊः डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गर्भवती महिला को जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही, लेकिन यहां से उसे वापस जाने के लिए कह दिया गया. बड़ी मुश्किल से विभूति खंड पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को संज्ञान में लेकर महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया.
दरअसल, बाराबंकी से रेफर होकर लोहिया संस्थान आई गर्भवती महिला की कोख में ही बच्चे की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद जब वह संस्थान पहुंची तो यहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स ने इलाज करने के बजाय उसे अस्पताल से जाने को कह दिया.
परिजनों का कहना है कि बच्चा पेट में ही खत्म हो गया था जिसके बाद लोहिया संस्थान में रेफर किया गया था. उनका आरोप है कि महिला के इमरजेंसी में जब भर्ती करवाने पहुंचे तो वहां पर डॉक्टर ने गाली-गलौज की और अस्पताल से भगा दिया.
लखनऊः गर्भवती की कोख में बच्चे की मौत, डॉक्टरों ने नहीं किया भर्ती
राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि महिला की कोख में ही बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. इस दौरान वह जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही.
लोहिया अस्पताल
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ: दो पक्षों के बीच बवाल में युवक की मौत, ग्रामीणों ने आरोपियों की फूंकी बाइक
इस पूरे मामले की भनक जब विभूति खंड पुलिस को लगी तो एसएचओ एस. के. शुक्ला ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला को लोहिया संस्थान में भर्ती करवाया. यहां पर अब उसका इलाज चल रहा है. हालांकि इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन का वक्तव्य सामने नहीं आया है.