लखनऊ: आलमबाग बस स्टेशन पर सुरक्षा में हो रही बड़ी चूक - यूपी में सुरक्षा व्यवस्था
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन राजधानी लखनऊ के आगमबाग बस स्टेशन पर सुरक्षा के दावे खोखले साबित नजर आ रहे हैं.
आलमबाग बस स्टेशन
लखनऊ:कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है. डीजीपी ओपी सिंह की तरफ से सभी जिलों को अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों पर गश्त करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. राजधानी में कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं, लेकिन यहां अलर्ट का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है, जो यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
- आलमबाग बस टर्मिनल को पीपीपी माड्यूल की तर्ज पर बनाया गया था.
- यह ऐसा पहला बस स्टेशन है जिसे मास्टर स्टेशन से जोड़ा गया है.
- यहां रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं.
- लेकिन यहां की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे ही चल रही है.
- इससे स्टेशन पर कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है.
- स्टेशन के अंदर लगा स्कैनर काफी समय से खराब पड़ा हुआ है.
- लोग बिना चेकिंग के स्टेशन परिसर के अंदर तक सामान लेकर चले जाते हैं.
- चेकिंग न होने से किसी भी तरीके का विस्फोटक बस स्टेशन परिसर के अंदर तक ले जाया जा सकता है.
- इस मामले में विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए.