उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतेगी 300 से अधिक सीट : केशव - बीएल संतोष ने की डिप्टी सीएम के साथ बैठक

राजधानी लखनऊ स्थित यूपी के बीजेपी कार्यालय पर बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष यूपी सरकार के सभी मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक कर रहे हैं.

सांकेतिक इमेज
सांकेतिक इमेज

By

Published : Jun 1, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 3:53 PM IST

लखनऊ :राजधानी में बीजेपी के दफ्तर पर बैठकों का दौर जारी है. दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज योगी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ बैठक कर चुके हैं. दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ बैठक कर रहे हैं.

संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतेगी. 2017 की तरह इस बार भी प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी. इसी विषय पर रणनीति बनाने को लेकर बैठक की गयी. बताया कि संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा की गयी. आगामी विधासभा चुनाव 2022 में बेहतर परिणाम मिले, इसके लिए बैठक में मंथन किया गया है.

2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी कार्यालय में सुबह लगभग 9 बजे पहुंच गए थे. लगभग 1.30 घंटे की मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य कार्यालय से बाहर निकले. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ मंत्रियों की बैठक को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रहीं हैं. हालांकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस बैठक का उद्देश्य 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाना बताया है.


इसे पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल और यूपी बीजेपी में बदलाव की अटकलों के बीच पार्टी की दूसरी बड़ी बैठक आज


दिनेश शर्मा से चल रही मुलाकात

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बीएल संतोष के साथ बैठक चल रही है. वहीं, योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री भी पार्टी दफ्तर में मौजूद हैं. बीजेपी कार्यालय में चल रहीं बैठकों को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रहीं हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष यूपी सरकार के बारे में फीडबैक ले रहे हैं. बीएल संतोष यूपी सरकार के सभी मंत्रियों के साथ अलग-अलग समय पर मुलाकात कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 1, 2021, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details