लखनऊ :मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस रोजगार मेले में 108 कंपनियों ने 13381 पदों के लिए जॉब ऑफर किया था. सोमवार को इस जॉब मेले में जितने पदों के लिए आवेदन मांगे थे, उससे लगभग पांच हजार कम अभ्यर्थी ही मेले में पहुंचे. रोजगार मेले को लेकर अभ्यर्थियों में विशेष उत्साह देखने को नहीं मिला. एक ओर जहां सरकार रोजगार मुहैया कराने के दावे कर रही है, वहीं सोमवार को हुए इस रोजगार मेले में 108 कंपनियों की ओर से 13381 पदों के आवेदन मांगे गए थे. जिसके सापेक्ष केवल 8500 व्यक्ति ही शामिल हुए, वहीं इनमें से भी केवल 4743 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया, जबकि विभाग का दावा था कि इस रोजगार मेले में कंपनियों की ओर से जितना भी पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं उससे अधिक अभ्यर्थी वहां पहुंचगे.
मेले की शुरुआत में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज से शॉर्ट टर्म कोर्स करने वाली छात्राओं को नियुक्ति पत्र देकर मेले का शुभारंभ किया गया. रोजगार के लिए लगाए गए रोजगार मेले में अभ्यर्थियों का उत्साह बहुत ही कम देखने को मिला. दोपहर एक बजे तक विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर करीब चार हजार के आसपास ही अभ्यर्थी अपना बायोडाटा जमा कराने के लिए पहुंचे थे, वहीं कई कंपनियों के स्टॉल पर भीड़ कम देखने को मिली. रोजगार मेले में आए कुछ अभ्यर्थियों में मायूसी देखने को मिली. उनका कहना था कि कई बड़ी कंपनियां जिनका इस मेले में आने का दावा किया गया था, वह नदारद रहीं. ज्यादातर वहीं कंपनियां आई थीं, जो बायोडाटा जमा कराकर बाद में संपर्क करने के लिए कह रही थीं.